लापरवाही से बाज नहीं आ रहे लोग, कैसे रुकेगा संक्रमण

0
51

People are not hurting due to negligence, how will the infection stop

अवधनामा संवाददाता

दुकानें खुलने के समय ही नहीं दिनभर सड़कों पर रहती है चहल पहल

देवबंद :(De0band)  कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए घोषित लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिख रहा है। लोग संक्रमण से बेखौफ है और लॉकडाउन में भी सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे है। इससे सरकार के संक्रमण पर काबू पाने की मुहिम को पलीता लग रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच वायरस आक्रामक है और लगातार लोगों को लील रहा है। बेकाबू हो चुके संक्रमण को काबू करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। लेकिन लोग संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है और लॉकडाउन का भी कड़ाई से पालन नहीं कर रहे है। इतना ही नहीं सड़कों पर काफी संख्या में ऐसे लोग भी देखे जा सकते है जिनके मुंह पर मास्क तक नहीं है। हालांकि पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर मुस्तैद है। उल्लंघन व मास्क न लगाने वाले लोगों के लगातार चालान काटे जा रहे है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है। जहां जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलने के समय दुकानों व बाजारों में भीड़ बनी रहती है तो वहीं दोपहर 12 बजे दुकानें बंद होने के बाद भी सड़कों पर चहल पहल बनी रहती है और लोग वाहनों से इधर उधर घूमते फिरते देखे जा सकते है। वहीं, पुलिस ने मंगलवार को भी चेकिंग अभियान चला सात लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला। एसडीएम राकेश कुमार ने लोगों से संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here