अवधनामा संवाददाता
भाजपा में शामिल होने वाले सदस्यों की सूची फर्जी होने का दवा
प्रयागराज l (Prayagraj) समाजवादीपार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने भाजपा नेताओं के उस दावे और अखबारों, मीडिया में छपी सूची का जोरदार खंडन किया जिसमें कहा गया है कि जिला पंचायत के कई सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है l इस सूची में कुछ सपा कार्यकर्ताओं का भी जो कि सदस्य का चुनाव जीते हैं उनका नाम शामिल हैl
आज पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महासचिव संदीप सिंह पटेल, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व पार्षद महावीर यादव, मनोज पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर आदि की मौजूदगी में जिला पंचायत की वार्ड संख्या 41 से विजयी श्रीमती शकुंतला यादव, वार्ड नंबर 44 से विजयी विष्णु कुमार यादव एवं 45 से जीते रावेंद्र सिंह ने समाजवादी टोपी पहने हुए फोटो खिंचाई और शपथ लिया कि वह सभी अखिलेश यादव जी की नीतियों में आस्था रखते हुए समाजवादीपार्टी के सिपाही थे, हैं और रहेंगे l इन सदस्यों ने भाजपा पर झूठा बयानबाजी और गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वह सभी सिर्फ सपा प्रत्याशी को वोट करेंगे बल्कि समर्थन में प्रचार भी करेंगे l
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा कि 2 और सदस्यों ने फोन पर भी भाजपा की सूची फर्जी बताया है जिनके भी नाम सूची में शामिल हैं l यह भी कहा कि अभी बहुत से सदस्य उनके संपर्क में हैं जो सपा प्रत्याशी को अपना वोट करेंगे l दावा किया कि भाजपा चाहे जितने हथकंडे अपना ले प्रयागराज की जिला पंचायत में सपा की सरकार बनेगी और सपा 60 से अधिक वोटों से चुनाव जीतेगी l
सपा एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने कहा है कि हार के डर से बौखलाए भाजपाई जोड़ तोड़ मे जुटे हैं लेकिन उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा l
मीडिया में जारी भाजपा की सूची पर सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह, राम मिलन यादव, संजीव यादव, दूध नाथ पटेल, राम सुमेर पाल,मो फारुकी, रमाकांत पटेल, जीतलाल पासी आदि सपा नेताओं ने कहा है कि भाजपा ने हमेशा से ही गुमराह करने की राजनीति किया है l भाजपा की पोल खुल चुकी है l ताजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भाजपा के प्रत्याशियों की बुरी तरह हार यह साबित करता है कि भाजपा जनता के बीच विश्वास खो चुकी है