आलोक अग्रवाल(अवधनामा संवाददाता)
सहारनपुर। (Saharanpur) बहुचर्चित तनिष्क ज्वैलर्स लूट कांड के मुख्य आरोपी एवं सीओ के हमराह कांस्टेबल राहुल ढाका के हत्यारोपी मुकीम काला चित्रकूट के जिला कारागार मंे बदमाशों के बीच हुयी गैंगवार में मारा गया। जबकि दो अन्य बदमाश भी ढेर हो गए। मुकीम काला पउप्र में कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ दर्जनों लूट, हत्या, अपहरण, डकैती के मुकदमें दज थे।
गौरतलब रहे कि नगर में कोर्ट रोड स्थित तनिष्क ज्वैलरी में करोड़ों रूपये की हुयी लूटकांड का मुख्य आरोपी मुकीम काला था और उसके साथ पुलिस मुठभेड़ में सीओ के हमराहा कांस्टेबल राहुल ढाका की हत्या का भी मुख्य आरोपी थी। उस समय जनपद में विजय यादव एसएसपी के रूप में तैनात थे। मुकीम काला का पिछले लंबे समय पउप्र में अपराध का बोलबाला था और लगभग तीन वर्ष पूर्व मुकीम काला के भाई वसीम काला को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही मुकीम काला को जिला कारागार से चित्रकूट के कारागार में स्थानान्तरित किया गया था। चित्रकूट जेल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जेल की उच्च सुरक्षा बैरक में निरूद्ध आशु दीक्षित पुत्र जगदीश जो जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानान्तरित होकर चित्रकूट लाया गया था। शुक्रवार की सुबह दस बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आये बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से मेहराज अली को हथियारों से मार दिया गया तथा पांच बंदियों को अपने कब्जे में कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी व एसपी मौके पर पहुंचे और बंदियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया, परन्तु वह पांच अन्य बंदियों को मारने की धमकी देता रहा। उसकी इस हठधर्मी को देख पुलिस द्वारा कोई विकल्प न मिलते देख फायरिंग की, जिसमें आशु दीक्षित भी मारा गया। इस घटना में तीन बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए। घटना के पश्चात पूरे जिला कारागार में अफरा-तफरी मच गयी। जिलाधिकारी व एसएसपी ने घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अन्य जानकारी प्राप्त की और उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराते हुए जिला कारागार में हथियार कैसे पहुंचे, इसकी भी जांच करायी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुकीम काला के खिलाफ मण्डल के शामली, देहरादून, सहारनपुर, पानीपत, देवबंद, फतेहपुर, मिर्जापुर, मेरठ, तीतरो, बेहट, गंगोह, सदर बाजार, रामपुर मनिहारान समेत अन्य थानांे पर संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज है।