ईद उल फितर की नमाज अदा कर मांगी कोरोना महामारी के खात्मे व अमनो चेन की दुआएं

0
32

Eid ul Fitr prayed and asked for the end of the Corona epidemic and prayers for Amano Chen

अवधनामा संवाददाता

सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह समेत समस्त मस्जिदों में पांच लोगों ने अदा की नमाज

सहारनपुर। (Saharanpur) पवित्र रमजान माह के पश्चात ईद उल फितर पर्व आज सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ईदगाह समेत समस्त मस्जिदों में पांच-पांच व्यक्तियों द्वारा नमाज अदा की गयी। इसके अलावा लोगों ने अपने घरों में नमाज अदा कर कोरोना महामारी से मुक्ति को दुआ की और लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हुए उपहार व सीर भी बांटी।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते उलेमाओं द्वारा जारी किए गए संदेश का सभी लोगों ने कड़ाई से अनुपालन किया और आज ईद की नमाज ईदगाह समेत समस्त मस्जिदों में पांच-पांच लोगों द्वारा अदा की गयी, जबकि अन्य लोगों ने अपने घरांे में परिजनों के साथ ईद की नमाज अदा की। ईद की नमाज को लेकर अम्बाला रोड स्थित ईदगाह स्थल पर गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी स्वयं मौके पर मौजूद थे। ईदगाह स्थल पर आज सुबह काजी नदीम अख्तर ने ईद की नमाज अदा करायी, जिसमें पांच लोग शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने अमनो चेन, तरक्की के साथ कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने की दुआ की। इसके अलावा नगर की प्रमुख जामा मस्जिद में इमाम अरशद गोरा ने ईद की नमाज अदा करायी, जिसमें पांच लोग शामिल हुए। इस दौरान मुल्क की आफियाद व कोरोना वायरस के खात्मे तथा बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की गयी। इस दौरान अरशद जमाल, सैयद इजहार अख्तर, सैयद आरिफ, मौलाना फरीद मजाहिरी, खलीफा नईम ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ सिटी प्रथम चन्द्रपाल सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत, चैकी सराय चैकी इंचार्ज आदेश पाल मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों से भेंट कर समाज सेवी आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज ने आग्रह करते हुए कहा कि सीर व खाना आदि लेकर जा रहे लोगांे के प्रति लाॅक डाउन में नरमी बरती जाये, जिससे कि वह अपने परिजनों के यहां आ जा सकें। जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा और लोगो के साथ अच्छा व्यवहार भी करेंगे। इस दौरान अशोक मलिक, दानिश खान, खलीफा नईम, हुमांयू अहमद आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा वार्ड 59 में पार्षद प्रतिनिधि नदीम अंसारी ने अपने परिजनों के साथ घर में ही ईद की नमाज अदा की। सरकार की गाइन लाइन के मुताबिक मस्जिदों में पांच लोगों को नमाज अदा किए जाने की अनुमति दी गयी थी, जिसके चलते आज मौहल्ला शमादार स्थित अपने घर पर पार्षद प्रतिनिधि नदीम अंसारी ने अपने आवास पर मुफ्ती कासिम की अगुवाई में ईद की नमाज अदा की और देश में अमनो चेन व कोरोना खात्मे को दुआ की। इस दौरान मूसा अंसारी, गुलजार शेख, कलीम अंसारी, जीशान अहमद आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर की समस्त मस्जिदो में सरकार की गाइन लाइन के मुताबिक पांच लोगों ने ईद की नमाज अदा कर देश में अमनो चेन तथा कोरोना खात्मे को दुआ की। इसके पश्चात लोगों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी तथा उपहार भी प्रदान किये। विशेषकर सीर भी बांटी गयी और लोग एक दूसरे से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे। हालांकि ईद की खुशियों को कोरोना महामारी का ग्रहण दूसरी बार लगा है, विगत् वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते ईद की खुशियां को ग्रहण लग गया था। इस बार भी महामारी के चलते ईद पर्व की खुशियां फीकी-फीकी साबित हुयी। सुरक्षा व्यवस्था का गाइड लाइन का अनुपालन कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा ने अम्बाला रोड स्थित ईदगाह स्थल का भ्रमण किया और मुख्य मार्गो, चैराहों पर डयूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा सभी लोगांे को कोविड 19 की गाइड लाइन का अनुपालन कर ईद पर्व को शांति पूर्ण मनाये जाने की अपील की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here