Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअन्नपूर्णा द्वारा आयोजित निशुल्क एंटीबॉडीज ब ब्लड ग्रुप जांच शिविर में  

अन्नपूर्णा द्वारा आयोजित निशुल्क एंटीबॉडीज ब ब्लड ग्रुप जांच शिविर में  

In the free antibodies by blood group screening camp organized by Annapurna

अवधनामा संवाददाता

200 लोगो ने प्लाज्मा दान हेतु एंटीबॉडीज एवं 70 ने कराई ब्लड ग्रुप की जांच

ललितपुर। (Lalitpur) अन्नपूर्णा सेवा संघ ललितपुर द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क एंटीबॉडीज ब ब्लड ग्रुप जांच शिविर में श्री दिगंबर जैन भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में कोरोना मरीज़ों की प्लाजमा थेरेपी हेतु 200 लोगो ने जांच कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार पांडेय व अपर जिलाधिकारी श्री अनिल मिश्रा जी, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल अंचल दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्री अरविंद जैन अध्यक्ष नेत्र चिकित्सालय , डॉक्टर अक्षय टरैया महामंत्री श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति  प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अन्नपूर्णा सेवा संघ ऐसा कार्य कर रही है जो मील का पत्थर साबित होगी जो लोगों की जान बचाने में प्लाजमा थेरेपी होती है उसकी एंटीबॉडीज जांच कराने से लोगों में प्लाज्मा के प्रति दान करने के लिए प्रेरणा आ रही है अपर जिलाधिकारी मिश्रा जी ने कहा कि ललितपुर में कोविड-19 से अब ललितपुर के लोगों को इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा साथ में जिनको इलाज के दौरान प्लाज्मा की आवश्यकता है ऐसे लोग अन्नपूर्णा सेवा संघ के इस शिविर से लाभ ले सकते हैं शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे इस संस्था को बहुत-बहुत प्रशंसनीय है जो ऐसे में लोगों की मदद कर रहे हैं यह देवदूत से कम नहीं है ।

जैन समाज के अध्यक्ष अनिल अंचल  ने कहा कि आज के काल में जहां लोग घर से नहीं निकल रहे हैं वहीं पर अन्नपूर्णा सेवा संघ लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है और प्लाज्मा डोनेट कर उनको कोरोना की जंग लड़ने में मदद कर रही है प्लाज्मा डोनेट करने वाले सभी लोगों ने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि  आत्मिक संतुष्टि मिलती है कि हमारा यह जीवन किसी की काम तो आया और अगर ऐसे संकट के दौरान हम किसी की मदद करते हैं तो निश्चित रूप से उस पर वह संकट नहीं आता है ऐसी भावना के साथ और प्लाज्मा डोनर्स को आगे आना चाहिए डॉ अक्षय टरैया महामंत्री श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति ने  सभी सभी प्लाज्मा के लिए एंटीबॉडीज की जांच करा रहे लोगों से आह्वान किया कि वह अच्छी एंटीबॉडीज निकलने पर प्लाज्मा डोनेट करें और नहीं निकलने पर रक्तदान करें दिगंबर जैन पंचायत के अंतर्गत चलने वाली नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष अरविंद जैन ने कहा कि 2 गज दूरी मास्क है जरूरी। हम भी कोरोना से बच कर रहे और हमे कोरोना होने पर अपने आप को आइसोलेट कर ले व दूसरे को जीने दे उसको कोरोना नहीं होने दे। और  दूसरे को जीने के लिए प्लाज्मा का दान करें तभी हम इस विपत्ति से छुटकारा पा सकते हैं ।

अन्नपूर्णा सेवा संघ के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने बताया कि अन्नपूर्णा द्वारा दोनों समय जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनो व शहर के जरूरत मंदो को अनवरत 5 साल से खाना खिलाया जा रहा है साथ साथ में कोरोना के चलते  हुए  25  कोरोना वारियर्स ने लगभग 35 लोगों को प्लाज्मा दान किया । आज के शिविर में जिन लोगों ने जांच कराई है उनकी एंटीबॉडीज अच्छी होने पर उनको जहां पर भी मरीजों को कोरोना से लड़ने के लिए प्लाज्मा की आवश्यकता होगी उन्हें संस्था द्वारा ससम्मान भेजा जाएगा। अन्नपूर्णा के मीडिया प्रभारी भाई विनय ताम्रकार, जगजीत सिंह बॉबी उपाध्यक्ष, आदर्श रावत उपाध्यक्ष, मंत्री अभिषेक सराफ, सह मंत्री हरिश्चंद्र नामदेव, समकित जैन , देवा , लखन सेन, रचना सेन हरिश्चंद्र नामदेव नरेंद्र यादव फौजी अंकित जैन मोनू आदि का सराहनीय योगदान रहा। पंकज श्रीवास्तव चित्रांश पैथोलॉजी के सहयोग लैब टेक्नीशियन प्रसून पटेरिया ब योगेंद्र कुमार  सहयोग से से भोपाल की अत्याधुनिक लैब में एंटीबॉडीज की जांच करने को भेजा गया जिसकी रिपोर्ट  3 दिन में आ जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व में प्लाज्मा डोनेट कर चुके समकित जैन, प्रदीप खैरा, दिवाकर शुक्ला विवेक श्रीवास्तव जिनेंद्र जैन सतीश कुमार जैन अंकित जैन प्रशांत अग्रवाल रश्मि शुक्ला अंसार खान अपने नंबर या नीलकंठ जैन राहुल चौरसिया लक्ष्मीनारायण अनुराग जैन अभिषेक श्रीवास्तव अनुराग चतुर्वेदी सिद्धार्थ सोनी अजय कुमार नामदेव आकाश तिवारी हेमंत कुमार जैन सहित 200 लोगों ने एंटीबॉडीज की जांच कराई और जांच फिट होने पर कुछ लोगों को वापस लौटना पड़ा साथ में 70 लोगों ने ब्लड ग्रुप की जांच कराई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular