अवधनामा संवाददाता
नपं की जनता से किया समुचित विकास का वादा
बाराबंकी। (Barabanki) शहर से सटी बंकी नगर पंचायत के उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया। निकटतम प्रतिद्वंदी को हरा कर इमरान खान ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने नगर पंचायत के समुचित विकास का वादा किया है।
बताते चले कि बंकी नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय अंशु सिंह का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था जिस के बाद नगर पंचायत की सीट खाली पड़ी थी। करीब 9 महीने के लम्बे अंतराल के बाद चुनाव की तिथि की घोषणा हुई और सभी प्रत्याशियो ने अपनी अपनी किस्मत आज़माना शुरू किया। बंकी नगर पंचायत के उपचुनाव में बहुत से प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे लेकिन पिछले चुनाव में सेकंड रनर इमरान खान ने इस बार 513 वोटों से बाजी मार ली और नपं के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए। विजय हासिल करने के बाद चेयरमैन इमरान खान ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बंकी नगर का विकास नहीं हुआ है। बंकी काफी पिछड़ चुकी है बंकी की जनता ने हम पर भरोसा करके हमको जिताया है। हम उनके भरोसे को नहीं तोड़ेंगे। इस पंचायत को एक नए रास्ते पर और नई ऊंचाइयों पर लेकर जाना है। इमरान खान ने बताया कि पंचायत के लोगों ने हम पर भरोसा किया है और भरोसे को कायम रखना है। हम उनके भरोसे पर खरा उतरने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
फोटो नं 3
Also read