अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : (Prayagraj) नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जिला चिकित्सालय डफरिन में इस कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मोती लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज पहुंचकर 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वर्ग के लोगो के लिए वैक्सीनेशन अभियान कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए लोगो से अपील की कि सभी लोग कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोग अपना रजिस्टेªशन अवश्य करायें तथा निर्धारित समय पर अपना वैक्सीनेशन अवश्य करा लें। कहा कि वैक्सीनेशन से इस महामारी से सुरक्षित हो सकेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग अपना वैक्सीनेशन करायें। इस अवसर पर शहर उत्तरी के मा0 विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री जी इसके बाद बीपीसीएल गैस प्लांट पहुंचकर प्लांट का निरीक्षण किया और बीपीसीएल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंत्री नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने जिला महिला चिकिल्सालय (डफरिन) में पहुंचकर 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगो के लिए वैक्सीनेशन अभियान कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मंत्री जी ने कहा कि टीकाकरण कोरोना से लड़ने का सबसे सशक्त और प्रभावी उपाय है। उन्होंने लोगो से पंजीकरण कराने एवं वैक्सीनेशन अधिक से अधिक कराने के लिए कहा है। मंत्री जी ने लोगो से कोविड-19 के गाइड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मंत्री जी ने अपना रजिस्टेªशन कराने के बाद वैक्सीनेशन भी कराया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।