न्यायिक कर्मियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर हुआ जारी

0
110

 

Helpline number issued for judicial personnel

अवधनामा संवाददाता

सिविल जज सीनियर डिवीजन ने लगवाया पहला टीका

ललितपुर। (Lalitpur) उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्गत निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश चंद्रमोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके द्वारा पारित आदेश के अनुक्रम में वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन से डा.सुनील कुमार सिंह नोडल अधिकारी कोविड-19 एवं सौरभ मंडलोई सहायक नोडल अधिकारी द्वारा प्रशासन से समन्वय स्थापित किया। जिसके तहत जनपद न्यायालय के अधिकारीगण कर्मचारीगण एवं उनके पारिवारिक सदस्यों की सहायता शुरू की गई।

जनपद न्यायालय में वृहद टीकाकरण एवं टेस्टिंग अभियान प्रारंभ हो चुका है। कार्यक्रम में सबसे पहले डा.सुनील कुमार सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन ने भारत में बना हुआ कोवैक्सीन का पहला डोज स्वयं को लगवाया। इसी क्रम में वादकारियों एवं अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय संचालन से संबंधित सहायता हेतु दूरभाष संख्या 05176-275694 एवं 297281 पर संपर्क करने हेतु हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए। डा.सुनील कुमार सिंह द्वारा इस समय प्रभारी अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर का कार्य भी देखा जा रहा है जिस संदर्भ में उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 993596398 भी जारी किया। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी कर्मचारी अधिकारी या उनके परिवार के किसी सदस्य को कोविड-19 से संबंधित कोई जानकारी लेनी हो या सहायता लेनी हो तो वह सदैव उपलब्ध रहेंगे। टीकाकरण अभियान इस समय वृहद रूप से जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार सीएमओ डा.धनेश कुमार गर्ग, क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के संयुक्त संयोजन से चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जनपद न्यायालय ललितपुर में इस समय  केवल दो ही न्यायिक अधिकारी कार्य कर रहे हैं

जनपद न्यायाधीश एवं सत्र न्यायालय के समस्त कार्य चंद्रमोहन श्रीवास्तव एडीजे द्वारा संपादित किया जाएगा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य मजिस्ट्रेटों के रिमांड जमानत आदि कार्य डा.सुनील कुमार सिंह द्वारा ही संपादित किए जाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here