अवधनामा संवाददाता
शहरवासियों ने प्रशासन से लगायी पेयजलापूर्ति सुचारू कराने की गुहार
ललितपुर। (Lalitpur) अप्रैल का महीना खत्म होते-होते शहर में पेयजल आपूर्ति भी हांफने लगी है। नगर के कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें महज पांच से दस मिनिट ही नलों से पानी आ रहा है तो कई वार्ड ऐसे भी हैं, जहां नलों से बूंद भी पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है। दैनिक जीवन में पानी की महत्वता पूरी करने के लिए लोग हैण्डपम्पों पर भीड़ के रूप में जुट रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर काफी दूर से पानी साइकिल, हाथ ठेला इत्यादि से ढोने को विवश हैं। ऐसे में हैण्डपम्पों पर जुटने वाली भीड़ से अब कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। शहरवासियों ने जिला प्रशासन से जल संस्थान को निर्देशित करते हुये शहर में पेयजलापूर्ति सुचारू कराये जाने की मांग उठायी है।
गौरतलब है कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में कोई सिर पर बर्तन रखकर तो कोई साइकिल पर डिब्बा टांग कर पानी भर कर ला रहा है। रोजाना पेयजल आपूर्ति गड़बड़ा रही है जिससे नगर की जनता को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और कई गलियों में तो नल नहीं आ रहे है। मोहल्लेवासियों को पानी नहीं मिल पा रहा है। शहर के मोहल्ला सरदारपुरा, चौबयाना, रावरपुरा, मऊठाना, बड़ापुरा, नेहरूनगर, गांधीनगर, चांदमारी, आजादपुरा द्वितीय इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित बनी हुयी है। अधिशाषी अभियन्ता संजीव कुमार ने गली वासियों को आश्वासन दिया कि जिन मोहल्लों में पानी नहीं पहुंच रहा है। उनमें पाइप लाइन को ठीक कराकर उन गलियों के नलों में पानी पहुंचाया जायेगा। जिससे नगर की जनता को पानी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा और मुहल्ले वासियों ने बताया कि इन स्थानों पर जबरदस्त पानी की किल्लत बनी हुई है।