अवधनामा संवाददाता
कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन करायेरू सहायक नगरायुक्त
सहारनपुर। (Saharanpur) नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को वार्ड 39 व वार्ड 21 में क्षेत्रीय पार्षदों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर निगरानी समितियों के सदस्यों को सैनेटाइजर, मास्क व गलब्स आदि वितरित करते हुए बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने की अपील की। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर दिया।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ब्रहस्पतिवार को वार्ड 39 व वार्ड 21 में पहुंचे और क्षेत्रीय पार्षदों प्रदीप उपाध्याय, अमित त्यागी व पार्षद प्रतिनिधि अजय शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे और निगरानी समितियों के सदस्यों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप बाहर से आने वालों पर खास निगरानी रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार पार्षद से थर्मल स्कैनर लेकर थर्मल स्कैनिंग भी करें। निगरानी समितियों को अपने क्षेत्र में यदि कोई भी संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थय विभाग या डीएम कंट्रोल रुम को दें और उस घर को केंद्र में रखकर तुरंत कंटेनमेंट जोन बना दें। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के नियमों का भी सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे अपने निगरानी समितियों को सक्रिय रखने की हर संभव कोशिश करें। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा अपने सफाई कर्मचारियों को भी सैनेटाइजर, गलब्स, व कीट आदि देने की व्यवस्था की जा रही है।