अवधनामा संवाददाता
निगेटिव कोरोना रिपोर्ट लाने पर ही मतगणना कक्षा में मिलेगा एजेंट को प्रवेश
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को एजेंट बनने वाले लोगों की भीड़ बुधवार को भी खंड विकास कार्यालय में जुटी रही। बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान पद के लिए एजेंट बनने को लोगों ने अपने आवेदन फार्म रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा कराए।
दो मई को राजकीय कन्या इंटर कालेज में होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए दूसरे दिन भी एजेंट बनने के इच्छुक लोग अपने आवेदन फार्म लेकर खंड विकास कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी। लोग एक-दूसरे से सटकर आवेदन फार्म जमा करने की होड़ में रहे। बुधवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य पद को 150 और ग्राम प्रधान पद के लिए 210 लोगों ने एजेंट बनने के लिए अपने आवेदन फार्म रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा कराए। रिटर्निंग आफिसर उमा शंकर विश्वकर्मा के मुताबिक बीडीसी सदस्य के लिए बनने वाले 390 एजेंटों में से 310 लोगों ने दो दिन के भीतर अपने फार्म जमा करा दिए है। वहीं, रिटर्निंग आफिसर अरुण कुमार ने बताया कि मुताबिक ग्राम प्रधान के लिए बुधवार तक 339 एजेंटों ने अपने आवेदन फार्म जमा करा दिए है। जबकि 162 आवेदन फार्म आना बाकी हैं। 30 अप्रैल तक आवेदन फार्म जमा किए जाएंगे। मतगणना कक्षों में केवल उन्हें एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा जो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लेकर आएगा।