पंचायत चुनाव में ड्यूटी के चलते  मौत पर सपा एम एल सी ने जताया गहरा दुख   

0
79

SP MLC expresses deep grief over death due to duty in panchayat elections

अवधनामा संवाददाता

 मृतकों के आश्रितों को  1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाय – डॉ मान सिंह यादव

प्रयागराज l I(Prayagraj) समाजवादीपार्टी के नेता और विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने आज जिलाधिकारी, प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर शिक्षकों, कर्मचारियों, शिक्षा मित्रों के चुनाव में ड्यूटी के चलते कोरोना संक्रमित होने और मौत हो जाने पर  गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके आश्रितों को कम से कम 1 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता एवं परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है l
सपा एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ने कहा है कि त्रिस्तरीय चुनाव में बिना किसी जांच के ड्यूटी लगाई गई, इतना ही नहीं चुनाव बूथों पर सुरक्षा की व्यवस्था समुचित रूप से नहीं की जा रही है l सरकार तानाशाही पूर्ण रवैय्या अपनाते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों और शिक्षा मित्रों को जान पर खेलने के लिए मजबूर कर दिया है l जब कि कोरोना काल में चुनाव को लेकर मा न्यायालय ने भी गम्भीर रुख अपनाते हुए चुनाव आयोग पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने जैसी टिप्पणी करते हुए आगाह किया है l सपा एम एल सी ने  अपने पत्र में कोरोना के प्रभाव को कम होने तक मतगणना रोके जाने की भी मांग की है l
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने आशंका जतायी है कि मतगणना के दौरान यदि सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है l चुनाव परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकालने और किसी भी तरह के जश्न मनाने पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए इलाके की पुलिस को मुस्तैद रहने की मांग की है l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here