अवधनामा संवाददाता
थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की मनमानी वसूली जारी
फतेहपुर बाराबंकी। (Fatehpur Barabanki.) कोरोना के कहर के बीच मुनाफाखोरी भी चरम पर है। लोगों की मजबूरी का फायदा आवश्यक व रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं पर दुगने दाम वसूले जा रहे हैं। थोक एवं फुटकर विक्रेता हर चीज पर मनमाने रेट लगाकर अपनी जेब भर रहे और विवश आमजन प्रशासन का कोई नियंत्रण न होने से मनमाने दाम पर खरीद रहे हैं। ऐसे लोगों की तलाश कर इन पर कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।
आलम यह है कि पान मसाला बीड़ी सिगरेट व सुपारी तंबाकू एवं दाल रिफाइंड कड़वा तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं। भले ही पिछले वर्ष जैसा लॉकडाउन इस बार नहीं लगा है पर इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता लेकिन घबराये लोगों की मजबूरी का फायदा जरूर खूब उठाया जा रहा है। आवश्यक सामग्रियों की कीमतो में इजाफा कर कालाबाजारी का खेल काफी समय से चल रहा है। यह खेल कहीं और नहीं बाराबंकी के फतेहपुर कस्बा एवं तहसील के मुख्य बाजारों में एवं बड़े बड़े दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आवश्यक सामग्री यहां तक दर्द की दवा बुखार की पेरासिटामोल स्प्रिट एवं सैनिटाइजर व मास्क को दोगुने रेटों पर जनता के हाथ बेचा जा रहा है। पान मसाला बीड़ी सिगरेट पर मुनाफा खाने को लेकर लूट मची हुई है। थोक एवं फुटकर विक्रेता सरकार को बदनाम करने की बड़ी साजिश रच रहे। तंबाकू सुपारी व गुल मंजन की कीमतों को भी इजाफा हुआ है और सैसैनिटाइजर मास्क श्यामसुंदर नामक मेडिकल स्टोर पर ₹500 का बेचा जा रहा है।
फतेहपुर क्षेत्र में अक्सर कालाबाजारी हुआ करती है यदि दाल के गोदाम एवं थोक विक्रेता मेडिकल स्टोर के गोदाम सभी एजेंसी पान मसालों के गोदाम पर छापेमारी की जाए तो तस्वीर अपने आप साफ हो जायेगी।
Also read