Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiकोविड अस्पताल के निरीक्षण में मिली गंभीर कमियां

कोविड अस्पताल के निरीक्षण में मिली गंभीर कमियां

Kovid hospital inspection found serious deficiencies

 

अवधनामा संवाददाता

आस्था हास्पिटल में अव्यवस्था देख नाराज हुये डीएम

बाराबंकी।  (Barabanki) कोविड चिकित्सालय आस्था हास्पिटल देवा रोड बाराबंकी, शेरवुड हॉस्पिटल का जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने संयुक्त रूप से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी , नोडल अधिकारी कोराना , डा 0 राजीव सिंह , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी के साथ निरीक्षण किया । साथ ही सारंग ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को पूर्ण विवरण अंकित नही पाया गया । आक्सीजन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर यह भी अवगत नहीं कराया गया कि चिकित्सालय में कितने आक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध है एवं कितने भरे है न ही इस सम्बन्ध में कोई लाग बुक चिकित्सालय में नहीं पाई गई । यह स्थिति घोर आपत्तिजनक है । प्रबन्धक डॉ0 वीरेन्द्र पटेल को कठोर निर्देश दिये गये किसी भी मरीज से आक्सीजन सिलेन्डर भरवाने के लिए कदापि नही कहेगें । साथ ही आक्सीजन सिलेन्डर की लॉग बुक नियमित रूप से भरेगे , जिससे आक्सीजन की उपलब्धता परादर्शी रहे । भविष्य में पुनरावृत्ति पाये जाने पर महामारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular