अवधनामा संवाददाता
पुलिस ने वैंकट हॉल में मारा छापा, मची अफरा तफरी
फिरोज खान देवबंद। (Feroz Khan Deoband) कोरोना गाइडलाइन का पालन किए बगैर वैंकट हॉल में चल रहे विवाह समारोह में एसडीएम व सीओ ने छापा मार दिया जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। अधिकारियों ने मौके की वीडियोग्राफी कराते हुए पुलिस की ओर से वैंकट हॉल के स्वामी, लडक़ा व लडक़ी पक्ष के विरुद्ध महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर में मंगलौर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित वैंकट हॉल में शुक्रवार को विवाह समारोह चल रहा था जिसमें कोरोना गाइड लाइन की अंदेखी करते हुए सो से अधिक लोग शामिल थे। सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश कुमार सिंह और सीओ रजनीश उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जिससे लोगों में हडक़म्प मच गया। सीओ ने बताया कि बारातियों व घरातियों द्वारा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थी। बंद बैंक्वट हाल में होने वाली शादी समारोह में 50 आदमियों को शामिल होने की अनुमति है। जबकि वहां पर 100 से अधिक लोग मौजूद थे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने मास्क तक भी नहीं लगा रखा था। पूरे शादी समारोह की वीडियोग्राफी कराकर वैंकट हाल सील करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस ने अपनी तरफ से बैंक्वट हाल स्वामी, लडक़ा व लडक़ी पक्ष के विरुद्ध महामारी अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।