अमुवि के डा0 अहसानउल्लाह का निधन

0
8035

Dr. Ahsanullah of AMUI passed away

अवधनामा संवाददाता

अलीगढ़ (Aligarh) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीमेंस कालिज में सुन्नीथ्योलोजी के प्रोफेसर डा0 एहसानउल्लाह फहद का अल्प बीमारी के बाद बीते दिवस निधनहो गया। वह हाल में प्रोन्नत होकर प्रोफेसर नियुक्ति हुए थे।प्रोफेसर फहद स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्रों को धर्मशास्त्रपढ़ाते थे। उनके निर्देशन में दो छात्रों ने अपना शोध कार्य पूर्ण किया था।उन्होंने अनेक सेमीनार, सिम्पोजियम व कांफ्रेंस में एएमयू का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने कई पाठ्य पुस्तकों के अध्याय भी लिखे तथा उनके शोध पत्र महत्वपूर्णजर्नल्स और शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रोफेसर एहसानउल्ला फहद केनिधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से सुन्नी थ्योलोजी के क्षेत्रमें जो शून्य पैदा हुआ है उसकी भरपाई मुश्किल है। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी मेंउनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here