- खरीद का भुगतान 72 घंटे के अन्दर अनिवार्य रुप से केन्द्र प्रभारी करें सुनिश्चित
- गेहूॅ क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होगी क्षम्य: डीएम
अवधनामा संवाददाता
देवरिया। (Devariya) जनपद में गेहूॅ क्रय के प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा कैम्प कार्यालय में क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की गयीं। इस दौरान उन्होने निर्देश दिया कि सभी क्रय केन्द्रो को पूरी तरह क्रियाशील किया जाये और कृषकों को गेहूॅ अनिवार्य रुप से क्रय किया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि गेहूॅ क्रय का भुगतान प्रत्येक दशा में 72 घंटे के अन्दर अनिवार्य रुप से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली, बहानेबाजी नही होनी चाहिये। साथ ही गेहूॅ क्रय में संसाधनो की कोई बहानेबाजी न अपना कर आने वाले प्रत्येक पंजीकृत किसानो का गेहूॅ हर हाल में खरीदना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता क्षम्य नही होगी इस अवसर पर एआर कोआपरेटिव एस के मौर्या सहित अन्य क्रय एजेन्सियों के प्रतिनिधि/अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
Also read