अवधनामा संवाददाता
देवबंद : (Deoband) नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो, इसके लिए अब प्रशासन ने संक्रमण प्रभावित इलाकों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है। नगर क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। रविवार को आई रिपोर्ट में भी 32 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तीन दिन पूर्व एसडीएम देवबंद को पत्र लिखकर प्रभावित इलाकों को सील किए जाने की संस्तुति की थी। रविवार को एसडीएम के आदेश पर उक्त इलाकों के 10 नाकों को सील किया गया। इसमें संत नगर, शिक्षक नगर, बलजीत कालोनी, ब्रहमपुरी कालोनी, रविदास मार्ग, जोशीवाड़ा, चाहपारस आदि शामिल हैं। नगरपालिका के कर्मचारियों ने उक्त इलाकों में पहुंच बेरिकेडिंग आदि का कार्य कर सड़कों को सील किया। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव को गाइडलाइन का पालन करने और शारीरिक दूरी व मास्क का अवश्य प्रयोग करने का आह्वान किया।