लखनऊ : (Lucknow) रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा की बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है की मैं आज अपनी बिटिया के साथ RT PCR टेस्ट करवाने के लिए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली, जगत नारायण रोड, लखनऊ आया था।
राजेश यादव, फार्मासिस्ट ने मुझे आज 11 से 12 बजे के बीच में बुलाया था की आप आकर करवा लें मगर वो आज अपना रूम लाक कर चला गया और कहा की आज नही होगा। परेशान हाल लोगों की एक न सुनी। इस सिल्वर जुबिली हॉस्पिटल के बोर्ड पर लिखा है यहां 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा भी उपलब्ध है। इस हॉस्पिटल का यह रवैया कहां तक सही कहा जा सकता है ? लोगों की जान बचाने और टेस्ट के लिए माननीय मुख्य मंत्री जी के जरिए लोगों को हर तरह की सुविधा देने के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं मगर ऐसे नकारा लोग सरकार का और डिपार्टमेट का नाम बदनाम कर रहे हैं। ऐसे नाकारा लोगों को जॉब में रहने और पब्लिक की सेवा करने का हक नही है। हॉस्पिटल और डॉक्टर का काम लोगों की जिंदगी बचाना है मगर इस हॉस्पिटल की हालत किसी से छिपी नहीं है। डॉक्टर भी नदारद थें। लोगों की कोई सुनने वाला नही था। क्या इस इमरजेंसी सेवा की यह हाल सही है ? नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने माननीय मुख्यमंत्री जी, स्वस्थ मंत्री जी, और लखनऊ के उच्चतर अधिकारियों से गुजारिश की है की अच्छे लोगों को इस हॉस्पिटल में तैनात किया जाए और ऐसे नकारा और काम चोर लोगों की सेवा अति शीध्र खत्म कर देना चाहिए जिसकी वजह कर परदेश और शहर का नाम बदनाम हो रहा है। इस हॉस्पिटल की यह हालत थी की दिन में भी बोर्ड की लाइटें जल रही थी। नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा ने आगे कहा की वो मजबूर होकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ गए और वहीं RT PCR टेस्ट अपना और अपनी बिटिया का करवाया यहां हर तरह सहोग मिला और टेस्ट हो गया ।
मोबाइल : 9450657131