अवधनामा संवाददाता
महापौर ने टेढ़ी बाजार से वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
अयोध्या। (Ayodhya) रविवार को प्रदेश भर में लगे संपूर्ण लॉक डाउन व कोरोना से बचाव के दृष्टिगत संपूर्ण नगर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। अभियान का प्रारंभ नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा टेढ़ी बाजार चौराहे से हरी झंडी दिखाकर टीमों व टैंकर को रवाना किया। गया महापौर द्वारा नगर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत एक दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करें। अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले व प्रशासन का सहयोग करें। वर्तमान समय में जरा सी असावधानी स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने यह भी अवगत कराया गया कि निगम की सैनिटाइज टीमें निरंतर सक्रिय रहते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है। वर्तमान में संपूर्ण नगर क्षेत्र, राजकीय कार्यालय, व्यवसायिक क्षेत्रों, श्मशान घाटों आदि पर वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है। आम जनमानस से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने व थोड़ी-थोडी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोने व स्पर्श के किये जाने वाले तल यथा मेज, टोटी, सिटकनी, कुर्सियों के हत्थे फर्श, दीवारों, खिड़कियों को नियमित समयान्तराल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से पोछा लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने उचित दूरी के दृष्टिगत मार्किग एवं गोले बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिससे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। नगर निगम अयोध्या द्वारा टोल फ्री नम्बर 18003131277 जारी किया गया है, जिस पर 24 घण्टे व सप्ताह के सातों दिन किसी भी समय फोन कर सैनिटाइजेशन, साफ सफाई व नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, सहायक नगर आयुक्त हरीश चंद्र सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, सफाई निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Also read