हेमोडियाफिल्टरेशन पर आनलाइन कार्यशाला

0
7438

Online Workshop on Hemodiafiltration

अवधनामा संवाददाता

अलीगढ़ (Aligarh)  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज के मेडीसिन विभाग द्वारा फे्रसेनियस  मेडिकल केयर के यहयोग से डायलिसिस तकनीशियनों, डायलेसिस डिप्लोमा के छात्रों तथा रेज़ीडेंट चिकित्सों को गुर्दे की बीमारियों के प्रबंधन में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ”हेमोडियाफिल्टरेशन” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें डायलेसिस तकनीक और प्रबंधन पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मेडीसिन विभाग के चैयरमेंन प्रोफेसर शादाब अहमद खान ने किडनी विकारों के बेहतर प्रबंधन के लिए डायलिसिस तकनीकों में सक्षम कौशल विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मेडीसिन विभाग के प्रोफेसर शहज़ाद फैजुल हक़ ने डायलिसिस तकनीक के उन्नयन और गुर्दे के रोगियों के बेहतर प्रबंधन पर बात की।
डा० मोहम्मद असलम इंचार्ज, नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस यूनिट ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रतिभागियों को डायलिसिस में नवीनतम तौर-तरीकों से परिचित होने का अवसर प्रदान करती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here