अवधनामा संवाददाता
डीएम, एसएसपी लगातार जिलेंभर में करते रहे भ्रमण
सहारनपुर। (Saharanpur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए एडीजी मेरठ, जोन मेरठ समेत आला अधिकारी लगातार भ्रमणषील रहे और मतदान को निर्विघ्न संपन्न कराया गया। इस दौरान गड़बड़ी की षिकायत मिलने पर अधिकारियांे ने गंभीरता से दूर कराया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातःकाल 7 बजे आरम्भ हुआ। मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए मेरठ से एडीजी जोन मेरठ राजीव सब्बरवाल नानौता के मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी से विचार विमर्ष कर मतदान को निर्विघ्न संपन्न कराये जाने के निर्देष दिये। मतदेय स्थलों पर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल को तैनात किया गया था। संवेदनषील व अतिसंवेदनषील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था। मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस प्रषासनिक अधिकारी सुबह से ही मुस्तैद हो गए थे और प्रत्येक स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए थे। मण्डलायुक्त एवी राजमौली एवं डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल लगातार मण्डल का भ्रमण कर मतदान के संबंध में जानकारी ले रहे थे। जनपद के बेहट में दोनों अधिकारियो ने भ्रमण कर मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए निर्देष दिये और वहां मौजूद पीठासीन अधिकारियों व पोलिंग पार्टी के एजेन्ट से भी वार्ता की। इसके अलावा जिलाधिकारी अखिलेष सिंह व एसएसपी डाॅ.एस चन्नपा लगातार जनपद भर में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। मतदान के संबंध में जरा सी भी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच रहे थे। मतदान किसी भी रूप मे प्रभावित न हो, इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा कड़े बन्दोबस्त किए गए थे। जिलाधिकारी व एसएसपी लगातार अधीनस्थ अधिकारियों से संपर्क बनाये हुए थे और पल-पल की खबर ले रहे थे।
जनपद के विभिन्न गांवों के मतदेय स्थलों का डीएम, एसएसपी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। इस दौरान मतदाताओं से भी कहा कि वह कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मताधिकार का प्रयोग करें। आज डीएम, एसएसपी ने नकुड़ के ग्राम टाबर, कुराली, गंगोह के लखनौती, कुण्डा खुर्द, चिलकाना के ग्राम बुड्ढाखेड़ा, पटनी, तेलीपुरा में मतदान केन्द्रों का जायजा लिया और मतदान करने आ रहे मतदाताओं को कोविड 19 के प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कता के साथ डयूटी करने के आवष्यक दिषा-निर्देष दिये।