अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी-(Lakhimpur Khiri) सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती तक आयोजित चार दिवसीय ( दिनांक 11 से 14 अप्रैल,2021) ” टीका उत्सव ” अभियान के चौथे दिन युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,फरधान, लखीमपुर पर चल रहे कोविड टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती सादगी से मनायी।टीका उत्सव अभियान के तहत आज दिनांक 14 /04 2021 को एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष चंद्रा की अगुवाई में एन.एस.एस. स्वयंसेवक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरदान पहुँचे और सादगी से बाबासाहब डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरदान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित बाजपेयी व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुभाष चन्द्रा ने डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ सुभाष चन्द्रा ने उपस्थित लोगों को बताया कि डॉ आंबेडकर ने जो कुछ सोचा,जो कुछ किया और अपने साहित्य एवं संवैधानिक वैचारिकी द्वारा जो कुछ दिया वह सारा का सारा मानव कल्याण के लिए था।लोकहित और लोककल्याण में ही उन्होंने मानव जीवन को समझा और सभी को समाजहित एवं राष्ट्रहित में कार्य करने का संदेश दिया। डॉ आंबेडकर जयंती कार्यक्रम के पश्चात एन एस एस स्वयंसेवकों ने कस्बा फरदान में घर-घर जाकर 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वालों के लिए कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर टीकाकरण कराया। स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों को फेस मास्क वितरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित बाजपेयी, सी.एच.ओ ,फार्मासिस्ट, व एन एम ए सरोज की टीम ने उनका टीकाकरण कर कार्ड प्रदान किए