- जिलाधिकारी से मिलने जाते जागरण के कलाकार
सहारनपुर। (Saharanpur) रात्रि में भगवती जागरण एवं समस्त धार्मिक आयोजनों में भजन कीर्तन किए जाने के लिए उन्हें भी अनुमति दी जाये, वह सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह अनुपालन करेंगे।
आज सहारनपुर कलाकार मंच के अध्यक्ष प्रदीप पागल व कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में कलाकार आज जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोविड 19 की वैश्विक महामारी आज पूरा विश्व परेशान है, इस बीमारी के चलते देश के कुछ प्रदेशों में रात्रि कफ्र्यू लगा दिया गया है, जिस कारण उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है। उन्होेंने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने शादी समारोह में 100 से 200 व्यक्तियों की गाइड लाइन के अनुसार शामिल होने की अनुमति प्रदान की है, उसी प्रकार उन्हें भगवती जागरण व अन्य कार्यक्रमों में भजन कीर्तन करने की अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह कोविड 19 की गाइड लाइन का अनुपालन करेंगे। इस दौरान राकेश राणा, नीलकंठ शर्मा, मनोज राही, राजू वर्मा, जनेश्वर शर्मा, अशोक धवन, शिवा सागर, हरीश शर्मा, अश्वनी शर्मा, प्रदीप बावरा, अशोक वर्मा, नवीन, राजू भल्ला, रमेश सक्सेना, देशराज दीवाना, संजय सेवक, हीरो जायसवाल, लवकुश गुलाटी, राजू वर्मा, रमेश सक्सेना, ओमप्रकाश, रेनू शर्मा, पप्पू कव्वाल, सुशील नाज आदि शामिल रहे।