अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) पंचायत चुनाव के दृष्टिगत ड्रोन कैमरे से शुरू की गयी निगरानी, अयोध्या पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अयोध्या पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर किया गया है, ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी साथ ही अवैध शराब के निर्माण व कारोबार पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत भी नजर रखी जा रही है, संदिग्ध गतिविधियों वाले मकान पर नजर रखी जी रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद के संवेदनशील क्षेत्र के गांवों में पैनी नज़र रखने के साथ- साथ अब आधुनिक तकनीकी का भी सहारा लिया जा रहा है। शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अराजक तत्त्वों पर नज़र रखने व अवैध शराब के निर्माण व कारोबार पर अंकुश लगाने की मंशा से ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
पँचायत चुनाव का प्रचार प्रसार तेज होने से अयोध्या पुलिस भी सतर्क हो गयी है। चुनाव को दृष्टिगत गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। मतदान के दिन कोई बाधा न आये इसके लिए बाधा पहुचाने वालो को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है, ऐसे लोगो को लागातार पाबन्द किया जा रहा है, इसके अलावा गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है, जहां से भी किसी तरह की अप्रिय सूचना मिल रही है तत्काल जांच कर कार्रवाई की जा रही है।एसएसपी शैलेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों,अवैधशराब,गाजां
,शस्त्र व वांछित अभियुक्तों के विरूद्व चलाये गये अभियान के तहत जनपद में करीब 55 व्यक्तियों को अवैध शस्त्र / अस्त्र के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो, इसके लिए अयोध्या पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। अवैध शराब व गांजा के कारोबारियों के खिलाफ ड्रोन कैमरों का सहारा लिया जा रहा। चुनाव के दृष्टिगत कुल 9273 लाइसेंसी शस्त्रो को थाना व दुकानदारों के पास जमा कराया गया, 348 आबकारी अभियोग पंजीकृत 9373 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया, 346 लोग जेल भेजे गये, 10 भट्टीयां को नष्ट करके 16 लोग गिरफ्तार किया गया।, 17865 लोगो को पाबन्द किया गया।
Also read