कोरोना के बढ़ते संक्रमण से जन मानस को बहुत सतर्कता की आवश्यकता

0
116

The public mind needs a lot of vigilance due to the increased infection of corona

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या ‌। (Ayodhya) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत  महापौर  ऋषिकेश उपाध्याय द्वारा सैनिटाइज वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। महापौर  द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसमें आम जन मानस को बहुत सतर्कता की आवश्यकता है। इसके लिए कोविड-19 के बचाव हेतु दिये गये दिशा निर्देशों यथा मास्क लगाना, साबुन से बार बार हाथों को धोना व दो गज की दूरी का अनुपालन किया जाना नितान्त आवश्यक है। यही आम जन से हमारा आग्रह भी है। वर्तमान में बढ़ते संक्रमण्ण के दृष्टिगत निगम के संसाधनों को क्रियाशील करते हुए सैनिटाइज कार्य में लगा दिया गया है।
यह टीमे कार्यालयों व्यवसायिक क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य सम्पादित करेगी व आम जन कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त प्रवर्तन टीम के द्वारा प्रतिष्ठानों के स्वामियों को मास्क आदि लगाये जाने व सुरक्षा के उपायों को सक्रिय रखने के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त विस्तारित राजस्व ग्राम सभाओं में भी सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा।इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, उपसभापति पार्षद बुद्धिपाल प्रजापति, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, महाप्रबन्धक जल महेश चन्द्र आजाद, अधिशाषी अभियन्ता जल अनूप सिंह, सहायक अभियन्ता (वि0/यां0) मनोज कुमार श्रीवास्तव मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक क्षितिज मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवी प्रसाद शुक्ला व अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here