अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि डोर टू डोर जनसम्पर्क कर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यो का बखान कर भाजपा समर्थित प्रत्याषियों को जिताने के लिए वोट मांगे।
आज भाजपा कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी लगातार जिला पंचायत वार्डो में डोर टू डोर जनसम्पर्क करें व इस दौरान कोई भी घर छूटना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि घर घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किये गए कार्यों को बताए व उसके आधार पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है, कानून का राज स्थापित हुआ है । यह योगी सरकार की सख्ती का ही परिणाम है कि एक समय प्रदेश में आतंक का पर्याय बन रहे बाहुबली आज कानून से डर कर प्रदेश में न आने के सभी प्रयत्न किए।
भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए विकास कार्य किये गए हैं और अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो से ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रवास के लिए कहा और कहा कि इस दौरान सभी लोग कोरोना गाइडलाइन्स का भी विशेष ध्यान रखें। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस दौरान प्रत्येक वार्ड में चल रहे चुनाव प्रचार की समीक्षा की और पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, कैराना सांसद प्रदीप चैधरी, पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, विधायक बृजेश सिंह, देवेंद्र निम, किरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, को ऑपरेटिव चेयरमैन राजपाल सिंह जुडड़ा, के के पुंडीर, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, शीतल विश्नोई, वीरेंद्र पुंडीर, विजेंदर जंधेड़ी, अरुण यादव, शिवराज रोड़, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, विपिन चैधरी उपस्थित रहे।