अवधनामा संवाददाता
विभिन्न दलों के समर्थित उम्मीदवारों ने भरा परचा
ललितपुर। (Lalitpur) जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 पूराकलां से शिक्षित और योग्य महिला प्रत्याशी श्रीमती विमला स्वामी प्रसाद यादव एड. ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर सावित करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। सैकड़ों की संख्या में आये समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते समय उन्होंने कहा कि पूराकलां जिला पंचायत क्षेत्र में जितने भी ग्रामीण अंचल हैं उनमें विकास की अविरल धारा प्रवाहित करने के लिए वह चुनावी मैदान में है। नामांकन पत्र दाखिल करने आये महिला प्रत्याशी विमला यादव के पति एड.स्वामी प्रसाद यादव ने कहा कि जो भी कार्य अभी हुए है उनसे जनता को कोई लाभ नहीं मिला है।
लेकिन जनता से मिल रहे अपार जनसमर्थन के बदौलत अब जो भी विकास कार्य किये जाएंगे उनका सीधा लाभ यहां की जनता को होगा। उन्होंने कहा कि जनता की हर छोटी-बड़ी समस्या को लेकर सदैव संघर्ष किया है और आगे भी करेंगे। महिला प्रत्याशी विमला देवी ने कहा कि क्षेत्र की जनता का विश्वास जीतकर क्षेत्र में विकास कार्य किये जायेंगे। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाओं में आवागमन के लिए अच्छी सड़कें, ठहरने के लिए रैन बसेरा, जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय, पक्की नालियां और ग्रामीण अंचल में विकास कार्य कराये जाने को लेकर वह चुनावी समर में है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग पहले इस क्षेत्र से चुनकर आये थे, उन्होंने विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का कार्य किया है। लेकिन अब जनता उन्हें आशीर्वाद रूपी मत प्रदान करती है तो वह जीतकर जिला पंचायत से क्षेत्र के विकास के लिए आने वाली धनराशि का सदुपयोग करते हुये जनता को लाभान्वित करेंगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।