अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) को-आॅपरेटिव कम्पनी लिमिटेड के कर्मचारियों ने आज फैक्ट्री के पुनः संचालन कराये जाने की मांग को लेकर गेट पर प्रदर्षन किया और प्रदेष के मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया।
आज टपरी स्थित डिस्टलरी के बाहर कर्मचारियांे ने फैक्ट्री को शुरू कराये जाने की मांग करते हुए प्रदर्षन किया और प्रदेष के मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि विगत् 3 मार्च को को-ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड शराब फैक्ट्री में एसआईटी द्वारा छापेमारी की गई थी, जिसमें कम्पनी पर लगभग 100 करोड़ का टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था। इस टैक्स चोरी में 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा दिया है, लेकिन तब से फैक्ट्री बंद होने के कारण ठेकेदार कर्मचारी व कंपनी में विभिन्न पदों पर काम कर रहे लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर की को-आपरेटिव लिमिटेड शराब फैक्ट्री में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी प्रकरण को लेकर लखनऊ व मेरठ की एसआईटी की टीम तफ्तीश के लिए सहारनपुर पहुंची थी, फैक्ट्री में फर्जी बारकोड से शराब की सप्लाई कर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी, जिसके बाद सहायक आबकारी आयुक्त परिवर्तन की तहरीर पर थाना देहात कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिस पर पुलिस ने यूनिट हेड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करोड़ों का खेल होने के कारण इस मामले की तफ्तीश लखनऊ एसआईटी की टीम को सौंपी गई थी, जिसमें अभी भी जांच चल रही है और अब फैक्ट्री में काम करने वाले सभी स्थाई व अस्थाई मजदूर, ठेकेदार व कर्मचारी जो की कंपनी में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं अब उनके परिवार शराब फैक्ट्री बंद होने से भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं, जिसके चलते आज को-ऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड के सभी ठेकेदार, कर्मचारी व मजदूरों ने एकत्र होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री से फैक्ट्री को चलाने की मांग की है। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम कौशिक, कर्मचारी राजेश सिंह, जय राम प्रजापति, आलोक कुमार राउत आदि मौजूद रहे।