शशि बाला भारती ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा

0
174
अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी  पूर्व आईएएस स्व भगवानदीन की पुत्री और 1993 से 1995 तक जिले की तत्कालीन पैला क्षेत्र से बीजेपी से  विधायक रही शशि बाला भारती ने आज बेहजम चतुर्थ  वार्ड संख्या 49 से जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा। आज भी उनमें जन सेवा का वही जज्बा है । वह एक बार 20 व एक बार 200 वोट से विधायक का चुनाव हारीं । 1992 से पार्टी की सदस्य शशिबाला प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री, 3 बार बीजेपी की कार्यकारिणी सदस्य, सदस्य राष्ट्रीय परिषद, सदस्य यूपी महिला आयोग रही हैं। इस समय वह भारत सरकार से मनोनीत राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टीलाइजर्स लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक है। यह भारत सरकार का उपक्रम है  । वरिष्ठ भाजपा नेता शशि बाला भारती जिला पंचायत अध्यक्ष पद की भी मजबूत दावेदार हो सकती है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here