- दो ग़ज़ दूरी का पालन के साथ मास्क जरूर लगाएं-सुशील अग्रहरि
अवधनामा संवाददाता
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। (Siddharthanagar) खण्ड़ विकास अधिकारी सुशील कुमार अग्रहरि ने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से बालक में कोविड हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस दौरान कई पर्चा खरीदारों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई। बीडीओ ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क पर बैठा कर्मचारी ब्लाक में आने वाले आगन्तुओं का नाम पता व मोबाइल नम्बर नोट करेगा। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क से आमजन को दूसरे के संक्रमण से बचाने का प्रयास है। सभी को कोरोना वायरस के तहत जारी किए गए दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करना होगा। खण्ड़ विकास अधिकारी ने लोगो से अपील किया है कि सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग के तहत दो ग़ज़ दूरी का पालन करें साथ ही फेसकवर व मास्क लगायें, सैनिटाइजर व साबुन से हाथ धोते रहे और आरोग्य सेतु एव आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करें। इस दौरान ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read