अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होने की राह पर बढ़ चली है। अक्टूबर माह के बाद इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नवंबर से फरवरी तक नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ गई थी, लेकिन मार्च माह बीतते-बीतते ही इसमें फिर से इजाफा हो गया। अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही कोरोना ने छलांग लगा दी है। मंगलवार को जिले में 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। शहर के अधिकांश हिस्सों में नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 130 हो गई है।
महिला चिकित्सालय की कॉलोनी में एक संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना के लिहाज से शहर के साथ-साथ बीकापुर तहसील की स्थिति भी बेहद संवेदनशील हो गई है।कोरोना की बेकाबू हो रही दूसरी लहर की सबसे बड़ी वजह लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही है। बाजारों में न तो शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है और न ही मास्क पहनने की प्रतिबद्धता नजर आ रही है। लापरवाही के चलते ही कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बड़ी दुकानों से लेकर ठेले-खोमचे तक पर बिना मास्क पहने लोग नजर आ रहे हैं। दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है।
Also read