अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज -अयोध्या। (Gosaiganj Ayodhya) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन पर पंचायत चुनाव को देखते हुए अप्रिय घटना से बचने के लिए शराब के विरुद्ध सीओ सदर आरके चतुर्वेदी के मौजूदगी में महाराजगंज थाना क्षेत्र के मड़ना गांव में अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस ने कई शराब बनाने की भट्ठियों और 1 हजार 500 लीटर लहन को नष्ट किया। छापेमारी के दौरान शराब बनाने वाले फरार हो गए। महराजगंज थाना पुलिस की ओर से सीओ सदर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया महराजगंज थाना पुलिस ने मड़ना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब बनाने की लगभग आधा दर्जन भट्ठियों को नष्ट कराया। मौके पर शराब बनाने वाले चकमा देकर भाग निकले वही लगभग 15 सौ से ऊपर लीटर लहन को नष्ट कराया है। छापेमारी के दौरान मड़ना गांव के गेहूं के खेत कई बोरी महुआ व दलहन गाढ़ा गया था। वहां शराब बनाने के उपकरण में एक कुंतल गुड़, 100 लीटर से अधिक अवैध शराब महुआ बरामद हुए हैं। जिस को नष्ट करवा दिया।
Also read