अवधनामा संवाददाता
भटनी देवरिया। (Devariya) नोनापार खेती से लेकर लग्न के दिन होने से बैंकों पर भारी भरकम भिड दिखाई दे रही है और सर्वर है कि तीन दिनों से आम जनता को परेशान करने पर लगा है पंजाब नेशनल बैंक नोनापार में तीन दिनों से लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो रही है पैसे के लेन-देन के लिए लोग गर्मी के मौसम में चीलचीलाते धुप में बुजुर्ग महिलाओं को तीन दिनों से पैसे लेने के लिए चार चार पांच पांच किलोमीटर दूर से पैदल आना जाना हो रहा है कई बुजुर्ग तो बैंक में ही फर्श पर सो कर अपने बारी का इंतजार कर रहे कि कब मेरा काम हो जाय और साथ ही बीना मास्क के ही लोग बैंक में अन्दर तक एक दुसरे के उपर तक चढ़े हुए हैं करोना महामारी इतनी जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है उसके बाद भी लोग बीना मास्क और सोशल डिस्टेंस का तनीक भी ख्याल नहीं रख रहे हैं अगर एक संक्रमित व्यक्ति इस भीड़ में हो तो हाल बहुत खराब होगा वहीं बैंक कर्मचारी प्रवीण कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि तीन दिनों से बैंक का यही हाल है लोगों के पैसे देने के लिए हमने एक आदमी को भटनी पंजाब नेशनल बैंक भेजते हैं और वहां से पास करा कर लोगों को भुगतान कर रहे हैं दिन में एक आदमी चार से पांच बार जो भुगतान वाले लोग आते हैं उनका पासबुक इकट्ठा करते हैं फिर भटनी पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर भेजते हैं वहां मैनेजर साहब पास करके भेजते हैं तब यहां भुगतान होता है उन्होंने बताया कि ऊपर तक सुचना दे दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ जिससे बैंक का सर्वर सही हो सके ऊपर से करोना में लोगों की इस प्रकार की भिड़ खतरे की घंटी बजा रही है अगर इसी प्रकार के हालात रहे तो किसी भी तरह की कोई परेशानी हो सकती है।
Also read