अवधनामा संवाददता
सीतापुर(Sitapur) भारत परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षा बलों को संगठन के पदाधिकारियो ने स्थानीय लालबाग शहीद स्तम्भ में मोमबत्तीया जलाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान सभी पदाधिकारियो ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा, भारत तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए। मंडल अध्यक्ष रत्नेश द्धिवेदी ने कहा जवानो ने डट कर व अत्यंत साहस के साथ दुश्मनो का मुकाबला किया उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। जिला अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र आर्या ने कहा शहीदों हमेशा हमारे दिलो में जीवित रहेंगे।
संरक्षक शिव बालक त्रिवेदी ने कहा नक्सलवादी हमला गंभीर चिंता का विषय है। इसका मुकाबला हमारे जवान डट कर करते हुए उनके गलत मनसा को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। जिला महासचिव आकाश राय ने कहा देश को एक साथ मिलकर आतंकवाद व्के नक्सलवाद के खिलाफ लड़ना होगा तभी इस प्रकार की निंदनीय घटना समाप्त होगा । इस मौके पर रत्नेश द्धिवेदी, आकाश राय, डॉ वीरेन्द्र आर्य, डॉ याकूब खान, सुधांशु मिश्रा, सरिता शर्मा, शिखा शर्मा, सीमा बाजपाई, अम्ब्रीश दीक्षित, अन्नी मेहरोत्रा, राम कुमार कटियार, अजय त्रिवेदी, शिव बालक त्रिवेदी, कमलेश मेहरोत्रा, डॉ राजीव मिश्रा, रामदत्त मिश्रा, सचिन त्रिपाठी, प्रकाश अवस्थी अदि उपस्थित रहे ।
Also read