अयोध्या। (Ayodhya) अयोध्या में एक नागा साधु की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है , जांच के बाद जो भी मामला सामने आयेगा उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या स्थित चरणपादुका मंदिर के परिसर में हुई नागा साधु महंत कन्हैया दास की हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कुछ दिनों पहले से ही मृतक महंत का किसी दूसरे से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था , शायद इसी को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलश पाण्डेय ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि मृतक के गुरुभाई की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और एक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
Also read