चतरा पुल का पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने कराया निर्माण कार्य आरंभ

0
65
  • विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों से वार्ता करते पूर्व विधायक राजीव गुम्बर

Former MLA of Chatra bridge, Rajiv Gumber started construction work

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) नगर के बीचोबीच स्थापित चतरा पुल का आज पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने निर्माण कार्य आरंभ कराया।

पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर, अवर अभियंता व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर निर्माण कार्य शुरू करने व जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। जिस पर सेतु निगम के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा आज ही रुके हुए निर्माण कार्य को शुरू कर दिया है व शीघ्र ही पुल निर्माण का कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया।

पूर्व विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि शहर के विकास से संबंधित किसी भी कार्य को लंबित नही रहने दिया जाएगा  चाहे वह कार्य किसी भी विभाग से सम्बंधित हों। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की परेशानी को देखते हुए सेतु निगम न केवल चतरा पुल बल्कि अन्य निर्माण कार्यो को भी तुरंत शुरू कराकर पूरा कराने का काम करे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महानगर के विकास के लिए अनेक परियोजनाएं प्रस्तावित हैं और उन सभी को किसी भी कीमत पर लंबित नही रहने दिया जाएगा।

इस सम्बंध में पूर्व विधायक राजीव गुम्बर पिछले कुछ दिनों से प्रयासरत थे व लंबित निर्माण कार्यो को पूरा कराए जाने को लेकर मंडलायुक्त ए वी राजमौली से मुलाकात की थी साथ ही कल सेतु निगम के अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत निर्माण कार्य शुरू कराए जाने को कहा था जिससे कि महानगर की जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर जसवंत सिंह स्याना, अवर अभियंता गजराज सिंह, भाजपा महामंत्री योग चुग, विपिन कुमार, पार्षद मुकेश गखड़, मण्डल उपाध्यक्ष राघव सेठ, जितेन सचदेवा,राहुल सडाना,व्यपारी विजय अरोड़ा,कंवल अरोड़ा, सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार गुरुसिमरन, राजकुमार सिडाना, विजय राजपाल, सुनील कुमार धवन, अजय कुमार राजपाल, हरीश धमीजा आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here