BJP का वादा : चुनाव जीते तो बंगाल में एनआरसी नहीं

0
117

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के लोगों से यह वादा किया है कि बीजेपी की सरकार आयी तो वहां न तो एनआरसी लागू किया जायेगा और न ही किसी की नागरिकता छीनी जायेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल में कहा है कि बीजेपी की सरकार बनने पर किसी की भी नागरिकता नहीं छीनी जायेगी. वहां सिर्फ सीएए लागू किया जायेगा ताकि पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न से भागकर शरणार्थियों को नागरिकता दी जा सके.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि चुनाव जीतने के बाद हम बंगाल में सीएए लागू करने को लेकर उत्साहित हैं. हमने अपने चुनाव घोषणापत्र यह वादा किया है और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है. हम धार्मिक उत्पीड़न का शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस क़ानून से करीब डेढ़ करोड़ लोगों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें : नहीं रहे मुलायम के बेहद करीबी भगवती बाबू

यह भी पढ़ें : हरिद्वार स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें

यह भी पढ़ें : मुख्तार के लिए बांदा जेल सुरक्षित नहीं

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में सिर्फ ज़रूरी मामलों की ही सुनवाई होगी

बीजेपी महासचिव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में अपनी हार को भांपते हुए ममता बनर्जी भगवा पार्टी पर अनर्गल आरोप लगा रही हैं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीतेगी.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. हमारे लिए चेहरा नहीं विचारधारा महत्वपूर्ण है. चुनाव के बाद विधायक दल शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के बाद अपना नेता चुनेगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here