शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद: जिला मजिस्ट्रेट

0
58

Administration fully ready to conduct panchayat elections peacefully: District Magistrate

निष्पक्ष पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी का ग्रामीणों से सीधा संवाद

अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)

सहारनपुर। (Saharanpur) जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायतध्नगर निकाय) अखिलेश सिंह ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर आश्वास्त करते हुए ग्रामीणों को कहा कि पारदर्शी और निष्पक्षता से शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराये जानेे के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि किसी को भी मतदान करने से वंचित नहीं रहने दिया जायेंगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग मतदान करने के लिए किसी को धमकता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम या प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों को तत्काल दें।

अखिलेश सिंह आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चनप्पा के साथ विधानसभा देवबन्द के भटेडा, सरसीना, तलहेडी बुजुर्ग, बाबूपुर आदि ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों और चुनाव लडने वाले सम्भावित उम्मीदवारों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सर्तक है। उन्होने चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन न करें। उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह समय-समय पर गांव का भ्रमण करते हुए मतदान को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन का पूरी सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने संभावित उम्मीदवारों और  उनके समर्थकों का आह्वान किया कि मॉस्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों में पानी, शौचालय, बिजली की समुचित व्यवस्था करा लें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि जिन मतदान केन्द्रों पर शौचलयों खराब है समय रहते सभी शौचालयों को ठीक करा दें। उन्होंने कहा कि उनके निरीक्षण के दौरान यदि किसी मतदान केन्द्र पर शौचालय में गड़बड़ी मिली तो सम्बधिंत अधिकारी दण्ड का भागी होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0एस0चनप्पा ने ग्रामीणों से कहा कि चुनाव में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेंगा। उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित करने में सभी अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हर मतदान केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया जायेंगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे बाहरी व्यक्तियों को चुनाव में न बुलाये। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ऐसे मतदान केन्द्रों पर पुलिसबल तैनात किया जायेंगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में पाबंद की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित ग्राम भटेडा, सरसीना, तलहेडी बुजुर्ग, बाबूपुर के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here