अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता)
सहारनपुर। (Saharanpur) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी मुस्तैदी के साथ चल रही है, जिसके चलते जिलाधिकारी व एसएसपी ने देहात विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों के मतदान केन्द्रों व बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 15 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां प्रशासनिक स्तर से भी आरंभ हो गयी है और अधिकारी मतदान केन्द्र व बूथ का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा भी ले रहे है। इसी कडी में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डॉ.एस चन्नपा ने दल बल के साथ थाना नागल के ग्राम बढेडी, साधारण सिर, बसेड़ा, परसीना, थाना कुतुबशेर क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर, मेघछप्पर, उनियाली, सबदलपुर आदि क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों व बूथो का निरीक्षण कर ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए मतदान को निर्विध्न संपन्न कराये जाने के लिए दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए मास्क व दो गज की दूरी का कड़ाई से अनुपालन करें तथा मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी की व्यवस्था की जाये और अवैध शराब की बिक्री किसी भी रूप से न हो पाये, इसके लिए समस्त थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी संभावित कार्रवाई करने व सतर्क दृष्टि बनाये रखे। उन्होंने चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों को कहा कि वह किसी प्रकार से चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन न करें और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराये। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह समय-समय पर गांव का भ्रमण करते हुए मतदान को शांति पूर्ण करायें और आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जाये।