अवधनामा संवाददाता
31 वी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रदेश को तीसरा स्थान
अयोध्या ।(Ayodhya) उत्तर प्रदेश बालिका टीम ने 31 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कन्याकुमारी में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में परचम लहरा कर वापस लौटी उत्तर प्रदेश बालिका टीम का भव्य स्वागत किया गया। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में 22 से 26 मार्च तक आयोजित हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर तीसरा स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश टीम में अयोध्या जनपद की सभी 14 खिलाड़ी शामिल हैं । उप्र टीम ने चैंपियनशिप के लीग मुकाबले में पुद्दुचेरी टीम को 70 रनों से, विदर्भ टीम को आठ विकेट से, आंध्र प्रदेश टीम को 60 रनों से व हरियाणा टीम को 54 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले में गुजरात टीम के साथ डटकर मुकाबला किया परंतु पराजित होकर उत्तर प्रदेश टीम मायूस हुई। तीसरे स्थान के लिए खेले गए हार्डलाइन मैच में उत्तर प्रदेश बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ टीम को 30 रनों से पराजित कर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली उत्तर प्रदेश बालिका टीम में कप्तान विधि यादव , ऋषिका तिवारी, मुस्कान जयसवाल, नीलम निषाद, अदबिया बानो, नेहा वर्मा, अनीता राज, नंदिनी सिंह,शालिनी सिंह , राखी निषाद, खुशबू निषाद, महक वर्मा, मानसी निषाद व तृप्ति शामिल रही । टीम कोच रामेंद्र सिंह रहे। उत्तर प्रदेश टीम के आगमन पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।
Also read