देवबंद में 490 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

0
124

490 people got corona vaccine in Deoband

अवधनामा संवाददाता

पहले दिन वैक्सीनेशन को नहीं दिखा उत्साह, 980 का था लक्ष्य

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद : (Firoz Khan Deoband) कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में गुरुवार को पहले दिन 45 साल से ऊपर आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया। हालांकि 980 लोगों में केवल 490 लोगों ने ही टीकाकरण कराया।
सरकार द्वारा 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाने को चलाए गए तीसरे चरण के अभियान की कड़ी में गुरुवार को पहले दिन लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर कुछ खास उत्साह नहीं दिखा। जिसके चलते गुरुवार को लक्ष्य के सापेक्ष केवल 50 फीसद लोगों ने टीकाकरण कराया। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि देवबंद सीएचसी में 180, कुरड़ी में 110, फुलास में 6, जड़ोदाजट में 44 और रणखंडी में 150 लोगों का टीकाकरण किया गया है। डा. इंद्राज के मुताबिक 980 लक्ष्य के सापेक्ष 490 लोगों ने ही गुरुवार को टीकाकरण कराया। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सीएचसी व पीएचसी पहुंच टीकाकरण कराने का आह्वान किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here