एक अप्रैल को मशहूर कब्बालजुनैद सुल्तानी व दो अप्रैल मुज्तबा नांजा अपना फन पेश करेंगे
अजय श्रीवास्तव (अवधनामा संवाददाता)
ललितपुर। (Lalitpur) कौमी एकता के प्रतीक अजीमुश्शान हजरत बाबा सदनशाह रहमत उल्ला अलैह का इस वर्ष 103वाँ उर्स जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविद-19 की गाइड लाइन के अनुसार सम्पन्न होगा।माना जाता है कि देश में अजमेर शरीफ के बाद दूसरे सबसे बड़े सालाना इजलास का आयोजन जिले में किया जाता है। हर वर्ष चादर शरीफ के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भागीदारी जताने के लिए हर रोज एक लाख से अधिक के सम्मिलित होते थे लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दुकाने और झूले नहीं लगाए गए हैं और हर बर्ष की तरह इस साल बाहर से श्रद्धालु नहीं आ सकेंगे जिससे उर्स में भीड़-भाड़ नहीं रहेगी। उर्स के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीं हैं। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। दरगाह परिसर में साफ सफाई, बिजली, पानी सुचारु आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। तथा सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। उर्स कमेटी के सदर हाजी बाबूबदरुद्दीन कुरैशी ने बताया कि 31 मार्च को हर बर्ष की तरह कमेटी की चादर चढ़ाई जाएगी।उन्होंने लोगों से अपील की है कोरोना से बचाव के सोशल डिस्टनसिंग व मास्क का पालन करें। जिससे खुद की सुरक्षा के साथ -साथ दूसरों की भी सुरक्षा हो सके।
ये होंगे प्रोग्राम
31 मार्च को मुशायरा होगा जिसमे लोकल शायर शिरकत करेंगे। एक अप्रैल से कब्बालियों का सिलसिला शुरू होगा। एक अप्रैल को जुनैद सुल्तानी कब्बाल बदायूं टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, सईद फरीद निजामी बैंगलौर,टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, 2-अप्रैल मुज्तबा नांजा कब्बाल कानपुर,टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम, सईद फरीद निजामी बैंगलौर,टीवी सिंगर इंटरनेशनल फैम अपने अपने फैन पेश करेंगे। 4 अप्रैल को इत्जिमाई शादियाँ आयोजित की जाएंगी।
Also read