अलोक अग्रवाल (अवधनामा संवाददाता )
सहारनपुर। (Saharanpur) शब-ए-बारात पर अपने पूर्वजों की कब्र पर फातियां पढने पहुंचे लोगो को अमन भाईचारा कमेटी से जुड़े लोगों ने पार्षद मंसूर बदर के नेतृत्व में कोविड 19 से बचाव को मॉस्क वितरित किए।
शब-ए-बारात के मौके पर देर शाम कई लोग दबनी वाले कब्रिस्तान पर पहुंचे। इस दौरान अमन भाईचारा कमेटी से जुड़े लोगों ने कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए वहां से गुजर रहे युवा, बच्चों और बूढ़ो को मास्क वितरित किए और कोविड 19 से बचाव के बारे में भी बताया। पार्षद मंसूर बदर ने दूसरे कब्रिस्तानों की सफाई व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करायी, जिस पर लोगों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिस पर पार्षद मन्सूर बदर ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों, अधिकारियों, मेयर व नगर आयुक्त और उनकी मेहनत सफल रही। इस मौके पर कोविड 19 के सहारनपुर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दबनी वाला कब्रिस्तान, पुल कम्बोह, कुतुबशेर वाला कब्रिस्तान के बाहर मास्क का बंटवाने का काम किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार, सीओ प्रथम सीपी शर्मा, इंस्पेक्टर कुतुबशेर, अमित वत्ता, पार्षद शहजाद मलिक, सईद सिद्दकी, डॉक्टर अहसान शाहिद कुरैशी ने फातिया देने जा रहे लोगो व बच्चों को मास्क बांटे।