
इसे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार नई दिल्ली में लॉन्च किया। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वित्तीय सेवाओं के अलावा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स व सर्विसेज भी हासिल की जा सकेंगी।
पेटीएम, फ्रीचार्ज जैसी एप्स से टक्कर –
भारतीय स्टेट बैंक अपना नया ऐप योनो (YONO- You Only Need One app) लॉन्च कर रही है। इस ऐप को लेकर भारतीय स्टेट बैंक सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक लम्बे समय से कैंपेन कर रही है। भारतीय स्टेट बैंक की इस ऐप की टक्कर पेटीएम, फ्रीचार्ज, मोबीविकी समेत अन्य एप्स से होगी।
जरुरी काम करेगी आसान –
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ऐप रोजमर्रा की जिंदगी के लगभग 60 जरुरी काम आसान करेगी। इसका मतलब यह है की आप एकसाथ 60 सेवाओं को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ऐप से आप उबर, ओला समेत जबोंग, मिंत्रा के काम भी कर पाएंगे।
होंगी 14 अलग कैटेगरी –
इस ऐप में 14 अलग कैटेगरी होंगी। इसमें किताबें, कैब बुक करना, फिल्म टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होगा। इतना ही नहीं इस ऐप से होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।
https://www.youtube.com/watch?v=ZPQde_k8FYA&t=12s