आतंक के साए में डूबा नाइजर

0
117

Niger immersed in the shadow of terror

नाइजर: (Niger) पश्चिम अफ्रीकी (West african ) देश नाइजर (Niger) से आतंक की भयावह खबर (Frightening news ) सामने आई है। दरअसल,( Actually) माली से लगी नाइजर (Niger) की अशांत सीमा (Turbulent boundary ) के पास स्थित गांवों में बाइक सवार कुछ बंदूकधारियों ने कोहराम मचा डाला। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तीन घंटे में 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हमलावरों (Raiders ) ने वहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया। भीड़ पर अंधाधुंध (Indiscriminate) बरसाई गई गोलियों की इस घटना को सरकार ने हाल ही में हुई सबसे घातक हिंसा करार दिया।

मालूम हो कि हमलावर बड़ी संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। सरकार के प्रवक्ता (Spokesman) अब्दुर्रहमाने जकरिया (Abdul rahman zakariya) ने इस हमले की पुष्टि की। नाइजर (Niger)  की संवैधानिक अदालत (Constitutional court ) ने इसी दिन मोहम्मद बजूम (Mohammad Bajum ) की चुनाव में जीत की पुष्टि भी की थी। नाइजर (Niger) में चुनाव फरवरी में हुए थे। बजूम (Bajum ) देश के नए राष्ट्रपति (President ) होंगे। वह दो अप्रैल (April) को राष्ट्रपति पद (Presidency )का कार्यभार संभालेंगे।

गौरलतब है कि जनवरी (January ) में देश के पश्चिम में स्थित तोंकम्बंगौ (Tonkambangou ) और जरौमदारे गांव (Jarumdare Village ) में भी हमला किया गया था, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे। उस दिन नाइजर (Niger) ने 21 फरवरी को राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। वहीं, करीब एक सप्ताह से भी कम पहले हुए हमले में कम से कम 66 लोग मारे गए थे।

नाइजर (Niger) में हाल ही में हुए हमलों की किसी आतंकवादी संगठन (Terrorist organization ) ने जिम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय अधिकारियों (Local authorities ) ने पहले करीब 60 लोगों की मौत की पुष्टि (Confirmation ) की थी, लेकिन अब वहां की सरकार ने बताया कि इस हमले में 137 लोग मारे गए हैं।

ध्यान देने वाली बात है कि पश्चिमी नाइजर (Niger) क्षेत्रों में बीते कुछ सालों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ी हैं। अभी बीते सप्ताह भी कुछ संदिग्ध आतंकियों (Suspected terrorists ) ने करीब 66 लोगों की हत्या कर दी थी। इन इलाकों में सिर्फ आम नागरिकों (Common citizens )पर ही नहीं बल्कि सुरक्षाबलों (Security forces ) पर भी हमले किए गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here