इंग्‍लैंड को बड़ी राहत, टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन में नहीं दिखेगा ये दिग्‍गज

0
103

Great relief for England, this ill will not be seen in the playing XI of Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्‍लैंड (England) के खिलाफ पुणे (Pune) के मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) में उतरने के लिए कमर कस चुकी है| मंगलवार (Tuesday) 23 मार्च को पहले वनडे से सीरीज की शुरुआत होगी| चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया (Team India) का विश्‍वास चरम पर है, लेकिन जब भारतीय टीम पहले वनडे की प्‍लेइंग इलेवन मैदान में उतारेगी तो उसमें एक ऐसा नाम नजर नहीं आएगा जिसने इंग्‍लैंड (England) की नाक में खूब दम किया है| ये नाम रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है जो इंग्‍लैंड (England)  के खिलाफ चोट के चलते सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं| जडेजा (Jadeja ) का इंग्‍लैंड (England)  के खिलाफ वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन लाजवाब रहा है| आंकड़े इस बात की खूब गवाही देते हैं|

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)  ने इंग्‍लैंड (England)  के खिलाफ गेंद और बल्‍ले दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया है| भारतीय ऑलराउंडर ने अंग्रेजों के खिलाफ घरेलू जमीन पर कुल 13 वनडे मैच खेले हैं. इनमें जडेजा (Jadeja ) ने 40.16 के शानदार औसत से 241 रन बनाए हैं| इनमें उनका उच्‍चतम स्‍कोर नाबाद 61 रनों का रहा है| इंग्‍लैंड (England)  के खिलाफ उनका बल्‍लेबाजी औसत उनके करियर के कुल औसत 32.58 से कहीं ज्‍यादा है| इसके अलावा जडेजा (Jadeja ) ने इंग्‍लैंड (England)  के खिलाफ इन 13 मैचों में 24 विकेट भी चटकाए हैं| गेंदबाजी में अंग्रेजों के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट रहा है| ऐसे में जडेजा (Jadeja ) की गैरमौजूदगी से इंग्‍लैंड (England)  की टीम काफी राहत महसूस कर रही होगी|

भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)   ऑस्‍ट्रेलिया (Australia ) दौरे पर चोटिल हो गए थे. इसके चलते वो ऑस्‍ट्रेलिया (Australia ) के खिलाफ ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट (Brisbane Test ) में टीम इंडिया का हिस्‍सा नहीं थे. जडेजा के अंगूठे में फ्रेक्‍चर था, जिसके चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी| हालांकि अब जडेजा ने अभ्‍यास शुरू कर दिया है, लेकिन चोट के चलते उन्‍हें इंग्‍लैंड के खिलाफ न तो टेस्‍ट सीरीज में जगह मिली और न ही टी20 और वनडे सीरीज में ही उनका नाम भारतीय टीम में शामिल किया गया. हालांकि अब जडेजा (Jadeja ) जल्‍द ही अपने प्रशंसकों को राहतभरी खबर देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल-14 का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here