महाराष्ट्र के बाद पंजाब में भी कोरोना की नई गाइडलाइंस, इन जिलों में कर्फ्यू

0
121
Dangerous Form of Corona Virus

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. कोरोना ने एक बार फिर देश को बेहाल करना शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी तेज़ी से बढ़े हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के बेहिसाब मामले सामने आने के बाद सरकार एलर्ट हो गई है. स्कूल कालेज के साथ-साथ राशन और सब्जी की दुकानें भी बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.

महाराष्ट्र की तरह से पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने भी कोरोना से बचाव के लिए 11 जिलों में कई पाबंदियों का एलान कर दिया है. इन जिलों में सभी सामाजिक समारोहों पर रोक लगा दी गई है. मेडिकल और नर्सिंग कालेजों को छोड़कर 31 मार्च तक सब कुछ बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

Dangerous Form of Corona Virus

पंजाब के इन 11 जिलों की बात की जाए तो लुधियाना, जालंधर, पटियाला, रोपड़, कपूरथला, होशियारपुर, मोहाली, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, मोगा और शहीद भगत सिंह नगर में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम नहीं किया जा सकता. शादी और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की ही छूट है. रात को नौ बजे से सुबह पांच बजे तक इन जिलों में रात का कर्फ्यू रहेगा.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की सरकार आई तो असम में नहीं लागू होगा नागरिकता संशोधन क़ानून

यह भी पढ़ें : पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला

यह भी पढ़ें : रात 10 से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक

यह भी पढ़ें : कई पुलिस अधिकारियों की नाक में दम करेगी ये स्कार्पियो गाड़ी

इन जिलों में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल, माल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. होम डिलीवरी सिस्टम चलता रहेगा. जिन जिलों में स्थितियां काबू में हैं वहां भी निगरानी जारी रहेगी. उन जिलों के माल में एक समय में 100 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here