join us-9918956492——————
सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी ने कराया महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में 35 पी0एसी0 महानगर के परिसर में महिलाओं के लिये निरूशुल्क एक स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन दिनांक 12.11.2017 सुबह 09.00 बजे से 01.00 बजे के मध्य किया गया। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाँ अपेक्षा बिस्नोई, हार्ट विशेषज्ञ डाँ के0पी0 चन्द्रा, डायबिटीस एडुकेटर श्री अभिषेक दुबे, दंत रोग विशेषज्ञ डाँ पूजा गुप्ता, कैंसर विशेषज्ञ डाँ गौरव गुप्ता द्वारा बी0पी, हीमोग्लोबिन, वजन, ब्लड, सुगर आदि के परीक्षण एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर पधारे श्री शैलेन्द्र सिंह ने इस शिविर के आयोजन के लिये संस्था की सचिव सीमा मोदी की सराहना करते हुये कहा कि समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने से कभी कभी जटिल बीमारियों का पता समय से पहले ही चल जाता है और कई सारी गंभीर बीमारियां समय रहते ही सही हो जाती है। इस कारण महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे तथा समय समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराती रहे।
संस्था की महासचिव और इस कार्यक्रम की आयोजक सीमा मोदी ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि किसी भी परिवार को जिम्मेदारी से संभालने का कार्य महिलाओ का ही होता है। माँ और गृहणी बनने के बाद वो खुद के स्वास्थ्य को अनदेखी करने लगती है और ये अनदेखी कई बार गंभीर बिमारियों को जन्म दे देती है। वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और खून की कमी शरीर में न हो इस पर महिलाओ को जागरूक होना है।
उक्त आयोजित शिविर में भूपेन्द्र मौर्या द्वारा फल वितरण सी0एम0ओ0 लखनऊ, द्वारा कैल्शियम, विटामिन एवं आयरन की दवाइयां निरूशुल्क वितरण किया गया जिसके लिये संस्था उनका आभार प्रकट करती है, शिविर में लगभग 150 महिलाओं पुरूषों की जाँच की गयी।
इस कार्यक्रम में संस्था के पियूष सिंह, सादिक रजा खान, अमरेन्द्र तिवारी, आशीष पाण्डेय, राहुल दुबे ,शैलेन्द्र विश्वकर्मा, लक्ष्मी वर्मा, श्रुति सिंह, ऋषभ शुक्ला, दीपक, अमित गुप्ता मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s