इंदौर (Indore ) मुंबई(Mumbai) ने नगालैंड (Nagaland ) को 17 रनों पर ढेर कर दियाजवाब में मुंबई ने महज चार गेंदों में मैच जीत लिया BCCI की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में हुआ ऐसा मुंबई की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. बीसीसीआई की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई ने नगालैंड को 17 रनों पर ढेर कर दिया. इसके बाद मुंबई ने 18 रनों के इस मामूली लक्ष्य को महज 4 गेंदों में ( 20/0 ) हासिल कर लिया.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium ) में नगालैंड (Nagaland ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नगालैंड (Nagaland) की महिलाएं (Women ) एक-एक कर आउट होकर पवेलियन (Pavilion ) लौटती गईं| कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों (Double digits ) में नहीं पहुंच पाईं| नागालैंड (Nagaland ) की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 17 रनों पर सिमट गई|
छह बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल सकीं| सरिबा ने सबसे ज्यादा 9 रन बनाए| मुंबई (Mumbai) की ओर से सयाली सतघरे (Sayali Satghare ) ने 5 रन देकर 7 विकेट निकाले| एम. दक्षिणी (M. Southern ) ने दो विकेट निकाले, जबकि एस| ठाकोर (s. Thakor ) ने एक विकेट लिया| मुंबई (Mumbai) की गेंदबाजों ने नौ मेडन ओवर (Maiden over) डाले|
जवाब में मुंबई (Mumbai) ने चार गेंदों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाकर मैच जीत लिया| यानी 296 गेंदें शेष रहते मुंबई (Mumbai) ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया| ईशा ओजा (Isha Oja ) 13 और वृषाली भगत (Vrishali Bhagat) छह रन बनाकर नाबाद रहीं|
2017 में ऐसा ही मुकाबला नगालैंड (Nagaland) और केरल (Kerala ) की महिला अंडर-19 टीम (Women’s Under-19 Team ) के बीच हुआ था| गुंटूर (Guntur ) में खेले गए उस 50 ओवरों के मैच में नगालैंड (Nagaland) की टीम 17 ओवर में 2 रन बनाकर आउट हो गई थी| उसमें भी एक रन बल्लेबाज ने बनाया और दूसरा रन वाइड बॉल से बना| नगालैंड (Nagaland) के 9 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुईं| ओपनर बल्लेबाज मेनका (Maneka ) ने एक रन बनाने के लिए 18 गेंदें खेलीं| जवाब में केरल ने पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया था|
इससे पहले नेपाल की टीम ने म्यांमार (Myanmar ) के खिलाफ अगस्त 2006 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ट्रॉफी मुकाबले में दो गेंदों में मैच जीता था. तब म्यांमार की टीम 10 रनों पर सिमट गई थी|